
डेस्क खबर खुलेआम
रायगढ़ के हॉट सीट वार्ड नंबर 19 के कांग्रेस के सशक्त उम्मीदवार आशीष शर्मा की टिकट कटने के बाद जिला महामंत्री वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विकास शर्मा उनसे मिलने उनके निवास पहुंचे।दोनों में बड़ी गर्मजोशी के साथ मुलाकात हुई चाय की प्याली के साथ बातों को भुला दिए जाने पर चर्चा हुई। आशीष शर्मा भी टिकट कटने की नाराजगी की घूंट पी कर शालू अग्रवाल को जिताने मान गए हैं। विकास शर्मा और आशीष शर्मा के साथ की एक फोटो सोसल मीडिया में खूब वायरल हो रही जानकारी जो निकल कर सामने आ रही है उर अनुसार कुछ कांग्रेसी नेता यह नहीं चाह रहे थे कि आशीष की नाराजगी की वजह से कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़े। इसी के मद्देनजर रूठे आशीष शर्मा को मानने उनके घर जा पहुंचे। बताया जा रहा है कि आशीष भी विकास शर्मा का मान रखते हुए नाराजगी और सालों से कांग्रेस का झंडा उठाने और लगातार काम करने का जो सिला दिया उससे बेहद खफा हो गए थे। आशीष पिछले पांच सालों तक अनवरत वार्ड के लिए अनेकों कार्य किए और उन्हें उम्मीद थी कि इस बार वे हॉट सीट से टिकट मिलने पर जीत हासिल कर ही लेंगे। लेकिन ऐसा हुआ नहीं और यहां से पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शालू अग्रवाल को प्रत्याशी बनाया गया। इसके बाद आशीष शर्मा को मनाने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विकास शर्मा उनसे मिलने घर पहुंचे। कहा तो यह भी जा रहा है की आश शर्मा को मनाने जाने के लिए कोई भी कांग्रेसी तैयार नहीं हुआ ऐसे में विकास शर्मा ने यह बीड़ा उठाया और इसमें सफल भी हुए। साथ में. चाय के साथ गिले शिकवे दूर किये गये।