
खबर खुलेआम
रायगढ़ शहर में शोक की लहर दौड़ गई है। शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं सर्वप्रिय व्यक्तित्व श्री लक्ष्मी नारायण मसंद जी का शुक्रवार को निधन हो गया। वे रायगढ़ के सुप्रसिद्ध व्यापारी परिवार से संबंध रखते थे और अपनी सहजता व सामाजिक सरोकारों के कारण सभी के बीच सम्मानित रहे।स्व. मसंद जी, प्रकाश मसंद, हरीश मसंद और कमल मसंद के पूज्य पिता थे। उनकी अंतिम यात्रा आज शुक्रवार 12 सितम्बर 2025 को दोपहर 1:30 बजे उनके निवास स्थान सिंधी कॉलोनी पक्की खोली से प्रारंभ होकर पंजरी प्लांट मुक्तिधाम पहुंचेगी।वे शहर के सुप्रसिद्ध व्यापारिक प्रतिष्ठानों फैशन बाजार, अनाया फैशन और फैशन बाजार NX से जुड़े रहे। साथ ही वे घरघोड़ा के वरिष्ठ पत्रकार बबलू मोटवानी के मामा भी थे।उनके निधन से व्यापारी वर्ग, समाजसेवी जगत एवं पत्रकारिता क्षेत्र में गहरा शोक व्याप्त है। शहरवासियों ने इस क्षति को अपूरणीय बताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति व परिवारजनों को शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
