शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में शामिल जि.पं. अध्यक्ष सालिक साय ने छात्रों का किया मार्गदर्शन – कहा ….

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

गम्हरिया विद्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय हुए मुख्य अतिथि, ” मां के नाम ” पेड़ लगाया गया

जशपुर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गम्हरिया में शाला प्रवेश उत्सव 2025 बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय शामिल हुए। उनके साथ जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती रचना महतो, ग्राम पंचायत सरपंच सानियो बाई तथा एसएमडीसी अध्यक्ष श्री राधेश्याम राम की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर की गई। विद्यार्थियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी अतिथियों का अभिनंदन किया। श्री सालिक साय ने प्राथमिक, माध्यमिक एवं हाई स्कूल में नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं का तिलक, चंदन, गुलदस्ता व मिठाई से स्वागत किया और शैक्षिक किट व पुस्तकें प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं।

अपने प्रेरक उद्बोधन में श्री सालिक साय ने बाल्यावस्था को विद्या अर्जन की स्वर्णिम अवस्था बताया और विद्यार्थियों को माता-पिता और गुरुजनों के मार्ग पर चलने की सलाह दी। जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती रचना महतो, सरपंच सानियो बाई व एसएमडीसी अध्यक्ष राधेश्याम राम ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दीं एवं शिक्षकों को मार्गदर्शन प्रदान किया। विद्यालय के प्राचार्य श्री राम कुमार पाठक ने सभी छात्रों से नियमित रूप से विद्यालय आने का आग्रह किया।वरिष्ठ व्याख्याता प्रदीप भगत, सहाय सर, प्रधान पाठक चौधरी एवं श्रीमती सुनीता रथ ने भी विद्यार्थियों को अपने-अपने उद्बोधनों से प्रेरित किया।

कार्यक्रम के विशेष भाग के रूप में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान अंतर्गत सभी अतिथियों ने मिलकर पौधारोपण किया।इस अवसर पर भाजपा जिला युवा मोर्चा उपाध्यक्ष श्री भूषण वैष्णव, श्री बालेश्वर चक्रेश, जिला पंचायत अध्यक्ष के निज सहायक श्री रवि मिश्रा, साथ ही गम्हरिया के प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकगण, पालकगण व ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन चंद्रमणि यादव द्वारा किया गया।इस अवसर पर शाला परिवार की सक्रिय सहभागिता और विद्यार्थियों की गरिमामय उपस्थिति ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment