हर्षोल्लास के साथ कांसाबेल में मनाया गया गणतंत्र दिवस … अजजा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष सालिक साय ने किया ध्वजारोहण

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240126 WA0063

डेस्कखबर खुलेआम ( अजित गुप्ता )

कांसाबेल में 75 वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजजा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य सालिक साय ने झंडारोहण स्थल का पूजा अर्चना किया गया ततपश्चात राष्ट्रीय ध्वजरोहण कर राष्ट्रीय गीत गायन किया गया । कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने मुख्य अतिथि सालिक साय को सलामी देकर सम्मानित किया। मुख्य समारोह में सालिक साय व मंडल भाजपा अध्यक्ष गणेश जैनने शांति के प्रतीक कबूतर को खुले आसमान पर छोड़ कर शांति के साथ लोगो को आपसी भाई चारे के रहने का संदेश दिया है ।

IMG 20240126 WA0071

जिला पंचायत सदस्य सालिक साय ने इस मौके पर मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन किया। इस मौके पर साय ने मंच से सर्वप्रथम क्षेत्रवासियों के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों आम-नागरिकों और स्कूली बच्चों के साथ उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस बधाई और शुभकामनाएं दी। और अपने उध्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ में यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार है जो पूरे प्रदेश के साथ जशपुर जिले के विकास के लिए संकल्पित है । प्रदेश के साथ जशपुर जिले के विकास के पहिये को गति मिलेगी । बहुत जल्दी जशपुर जिले वासियों को शिक्षा स्वास्थ्य और सड़क जैसे मूलभूत सुविधाओं में विकास देखने को मिलेगा साथ ही जशपुर जिले में पर्यटन को बढ़ावा के साथ अधिक से अधिक युवा बेरोजगारों को रोजगार के अवसर मुहैया कराने का प्रयास किया जाएगा ।

IMG 20240126 WA0069

इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा अजजा मोर्चा एवं जिला पंचायत सदस्य सालिक साय ,मंडल अध्यक्ष गणेश जैन सुदाम पंडा आलोक सारथी जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो भूषण वैष्णव,केशव पांडे मनोज गुप्ता घनश्याम अग्रवाल अरविंद स्वर्णकार नारायण दास ज्योति गुप्ता महेंद्र सर्वा लरसू मिर्धा विवेक गर्ग राजकुमार राय सुभाषचंद्र अंशु जैन राकी तहसीलदार जनपद पंचायत सीईओ बीईओ सुखी राम साहू अनिल यादव धनवंत यादव रेंजर प्रभा चौहान मुनेश्वर बघेल कमलेश श्रीवास एवं समस्त देवतुल्य कार्यकर्ता बंधुओं समस्त विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

IMG 20240126 WA0062

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment