
desk khabar khuleaam
देवानंद यादव
पत्थलगांव, जशपुर जिला सदस्य क्षेत्र क्रमांक 10 हेतु भारतीय जनता पाटी कि ओर से श्रीमति सरिता सिदार ने अपने वरिष्ट नेता कार्यकर्ता ओ तथा समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया
सरिता सिदार भारतीय जनता पाटी ग्रामीण मंडल कि महिला मंडल अध्यक्ष तथा भारतीय जनता पार्टी का सक्रिय सदस्य हैं यह सरिता सिदार ने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि पार्टी ने जिस आशा विश्वास तथा भरोसा के साथ उनको जिला सदस्य का टिकट दिया है उनको प्रत्यासी बनाया है वे पुरी निष्ठा के साथ अपने क्षेत्र का विकास करेगी उन्होंने क्षेत्र की जनता जनार्दन से समर्थन मांगते हुए कहा कि विकास जनकल्याण और पारदर्शिता को ही प्राथमिकता देगी। इस मोके पर मंडल स्तर तथा जिला स्तर के पदाधिकारी मौजुद रहे। चुनाव प्रचार को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है ।