डेस्क खबर खुलेआम
पत्थलगांव क्षेत्र क्रमांक 12 बीडीसी पद हेतु शेखरपुर की श्रीमती रीता साह ने 300 समर्थकों के साथ भरा नामांकन रीता शाह अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ तहसील कार्यालय सुबह 12:00 बजे पहुंची जहां उन्होंने पूरी औपचारिकता पूरी करते हुए अपना नामांकन भरा आपको बता दे की तीनों ग्राम पंचायत शेखरपुर पंडरीपानी कुडकेल खजरी के कई जनप्रतिनिधि उनके साथ इस मौके पर रहे शेखरपुर के पूर्व सरपंच संगीत पैंकरा ने कहा कि तीनों पंचायत के जनता का जबरदस्त समर्थन है।
हमारे क्षेत्र में पानी की समस्या बनी हुई है जिसे विधायक से मिलकर हल किया जाएगा सुफाल ने कहां जनता की परेशानी हमारी परेशानी होगी जिसका नराकरण हम सब मिलकर करेंगे कुडकेलखजरी के गणेशराम यादव ने कहां बीडीसी प्रत्याशी का सरल स्वभाव तीनों पंचायत को लोगों को प्रभावित किया सभीने मिलकर बैठक में निर्णय लेकर उनके नाम पर सहमति बनाई प्रदीप कुर्रे ने कहा सभी की सहमती से काम होगा सबका साथ सबका विकास रवि शंकर ने कहा माहौल हमारे पक्ष में है राजेश नायक ने कहा कि पानी की समस्या से छुटकारा दिलाया जाएगा