
डेस्क खबर खुलेआम
दीपक गुप्ता जिला ब्यूरो जीपीएम
पेंड्रा// तालाब में मछली मारने के लिए जाल चलने से मना करने से नाराज मछली ठेकेदार ने ग्राम के उप सरपंच को रास्ता रोककर न सिर्फ गाली गलौज एवं करते हुए मारपीट की कोशिश की बल्कि उसे जान से मारने की धमकी दे डाली। इस मामले की शिकायत पीड़ित उपसरपंच सहित सरपंच , सचिव एवं ग्रामीणों ने पेंड्रा थाने में लिखित रूप से दर्ज कराई है।घटना के बाद ग्राम सेवरा में शांति भंग होने की आशंका उत्पन्न हो गई है।

मामला गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के पेंड्रा विकासखंड स्थित ग्राम पंचायत सेवरा का है। ग्राम पंचायत सेवरा स्थित गोलपिटटा तालाब का ठेका सगीर खान नाम के व्यक्ति द्वारा लिया गया है जो की 23 जून एवं 24 जून के दरमियान तालाब में जाल लगाकर मछली मार रहा था जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत से करते हुए ठेकेदार को मछली मारने से रोकने की मांग की थी।

ग्रामीणों का कहना था कि नियमानुसार तालाब में 15 जून के बाद मछली नहीं मेरी जा सकती। ग्रामीणों ने एवं पंचो ने तालाब जाकर ठेकेदार को मछली मारने से मना किया। ग्राम पंचायत सेवरा के सचिव राय सिंह ने भी सगीर खान को फोन लगाकर मछली से मना किया। जिससे क्रुद्ध होकर सगीर खान ने इसका सूत्रधार उप सरपंच मनोज कुमार दुबे को मानते हुए अपने घर के पास उसका रास्ता रोक लिया तथा उपसरपंच को अपने घर के सामने रोक कर गाली गलौज की एवं मारपीट करने की कोशिश करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। सगीर खान ने कहा कि वह दो लोग को जान से खत्म कर देगा। 24 जून 2025 के सुबह 11:00 बजे हुई इस घटना के बाद ग्राम सेवरा में अशांति उत्पन्न हो गई और इस घटना को ग्राम पंचायत में रखा गया। इसके बाद यह बात सामने आई की ठेकेदार सगीर खान अक्सर ग्रामीणों को इसी तरह धमकता है उनका भयादोहन करता है। तब ग्रामीणों कि सहमति से सरपंच दुर्गाबाई सचिव राय सिंह एवं उपसरपंच मनोज कुमार दुबे ने इस मामले की शिकायत पेंड्रा थाने में दर्ज कराई है। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैला हुआ है तथा ग्राम सेवरा में शांति भंग होने की आशंका उत्पन्न हो गई है ग्रामीणों को इस मामले में पुलिस कार्यवाही का इंतजार है।