जशपुर –राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पत्थलगांव द्वारा लगाया गया सैनिकों के सम्मान में दंड प्रहार पवन अग्रवाल द्वारा लगाया गया सबसे अधिक प्रहार प्रत्येक वर्ष विजय दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा देश भर में दंड प्रहार महायज्ञ का आयोजन किया जाता है | जिसके तहत पत्थलगांव में भी दंड प्रहार महायज्ञ का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है , इसमें सभी स्वयंसेवकों द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जाता है एवं यथाशक्ति दंड प्रहार लगाने का प्रयास किया जाता है | लेकिन इस वर्ष स्वयंसेवकों ने पूर्व के वर्षों का सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए दंड प्रहार किया | जिसमें “सबसे अधिक प्रहार पवन अग्रवाल द्वारा लगाया गया” एवं थोड़े से ही अंतर में अमन साहू , शंकर यादव , प्रेम मंडल एवं अंकित शर्मा द्वारा भी अपना पूरा जोर लगाया गया एवं 3,000 से भी ज्यादा प्रहार लगाकर अपने साहस का परिचय दिया | सायं काल में 04:00 बजे समस्त नगरवासी स्वयंसेवकों द्वारा इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया एवं पूरे पत्थलगांव नगर से कुल 70,000 प्रहार लगाए गए जो की विजय दिवस के महायज्ञ में आहूत की गई | कार्यक्रम के बढ़ते चरण में माननीय जिला संचालक श्री मुरारी लाल अग्रवाल जी , जिला व्यवस्था प्रमुख श्री शंकर लाल अग्रवाल जी , नगर खंड प्रचारक श्री कमलेश चंद्रा जी एवं नगर कार्यवाह पवन अग्रवाल की उपस्थिति में श्री दौलत राम चौहान जी द्वारा सभी स्वयंसेवकों में ऊर्जा का संचार किया गया |इसके पश्चात कार्यक्रम संपन्न किया गया…!!
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा लगाया गया सैनिकों के सम्मान में दंड प्रहार ; पवन अग्रवाल द्वारा लगाया गया सबसे अधिक प्रहार
Khabar Khule Aam Desk
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।
Related Posts
Add A Comment