



डेस्क खबर खुलेआम
पत्थलगांव (जशपुर)। भारतीय जनसंघ के संस्थापक, प्रखर विचारक, उत्कृष्ट संगठनकर्ता एवं अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती आज ग्रामीण मंडल पत्थलगांव के कार्यकर्ताओं एवं आमजन के साथ मिलकर बड़े ही श्रद्धा एवं उत्साह से मनाई गई।कार्यक्रम का आयोजन केराकछार में किया गया, जहां सबसे पहले ग्रामीण मंडल भाजपा की सक्रिय सदस्य श्रीमती मीरा पोरते ने पंडित उपाध्याय जी के चित्र पर जल, पुष्प, नारियल एवं अगरबत्ती अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

तत्पश्चात भाजपा जिला महामंत्री (अनुसूचित जाति) देवेंद्र चौहान ने पुष्पांजलि अर्पित कर उनके जीवन व विचारों पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणजनों ने बारी-बारी से पुष्प अर्पित कर “पंडित दीनदयाल उपाध्याय अमर रहें” के नारे लगाए। कार्यक्रम के दौरान धान संग्रहण केंद्र केराकछार परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।जिला महामंत्री श्री देवेंद्र चौहान ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जीवनी और उनके अंत्योदय के सिद्धांतों पर विस्तार से बताया।इस अवसर पर ग्रामीण मंडल मीडिया प्रभारी देवानंद यादव, मीरा पोरते, फूलकुंवर धुर्वे, पुरुषोत्तम रजत, सुशील बंजारा, विनोद हंसलाल, दुबराज रोहित, सिदार, घुश्मेश्वर चौहान, गौतम, मंगलेश्वर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे।


