
डेस्क खबर खुलेआम
धरमजयगढ़ में इन दिनों अतिक्रमण एवं बने हुए शासकीय भवनों पर दबंगई करते हुए कब्जा करने का मामला लगातार सामने आ रहा है। और वहीं एक तरफ कब्जा धारी के खिलाफ लिखित शिकायत में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसील कार्यालय में दिया गया महीनों बीत रहा है। वहीं दूसरी तरफ जिम्मेदार आला अधिकारी इन रसूखदारों कब्जाधारियों के ऊपर कोई कार्रवाई अभी तक नहीं की जा सकी है, यह बड़ी विडंबना है। आखिरकार यदि जिम्मेदार आला अधिकारी ही कार्यवाही ना करें तो फिर अवैध कब्जा धारी अतिक्रमण करने वालों पर नकेल कसने किसको आना पड़ेगा या फिर फरियादी अपनी फरियाद लेकर आखिर कहां जाएगा ? हम बात कर रहे हैं ऐसा ही एक मामला धर्मजयगढ़ क्षेत्र की धर्मजयगढ़ कॉलोनी का जहां पर शासकीय खाद गोदाम में बने कर्मचारी के लिए भवन पर बाहरी व्यक्ति द्वारा कब्जा कर लिया गया है। वहीं मामले को लेकर कर्मचारियों द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसील कार्यालय में शिकायत आवेदन दिया गया है लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। वही बड़ा सवाल कर्मचारियों से लेकर आमजनताओं के जहन में आ रही है, कि कहीं कुनाल गुप्ता द्वारा गोदाम के चौकीदार को बोला गया बात सही तो नहीं ? जो कि नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। या फिर यूं कहें क्या कब्जाधारी को आपत्ति लगने का समय तो नहीं दिया जा रहा ?
वहीं आला अधिकारियों का कहना है, अवैध कब्जा धारी के नाम पर नोटिस जारी किया गया था और आज तक अगर उक्त भवन खाली नहीं किया है, तो फिर निश्चित ही उसके ऊपर कार्यवाही की जाएगी, और बलपूर्वक हटाया जाएगा।