
डेस्क खबर खुलेआम
छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ में 11 वीं कक्षा की छात्रा से गैंगरेप की शर्मनाक घटना को अंजाम देने वाले स्कूल के प्राचार्य अशोक कुशवाहा, प्रधान पाठक रावेंद्र कुशवाहा, व्याख्याता कुशल सिंह परिहार को निलंबित कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने घटना को गंभीरता से लेते हुये तीनों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। साथ ही घटना में शामिल उप वन क्षेत्रपाल बनवारी सिंह को भी निलंबित किया गया है।



चारों आरोपियों ने शासकीय हाईस्कूल में पढ़ने वाली 11वीं की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म किया था। आरोपियों ने घटना के दौरान पीड़िता छात्रा का वीडियो भी बनाया था और इसी वीडियो के आधार पर उसे बार बार ब्लैकमेल कर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहे थे। इतना ही नहीं आरोपियों ने घटना की शिकायत करने पर पीड़िता छात्रा को स्कूल से निकाल देने और जान से मार देने की धमकी भी दिये थे

आरोपियों की हरकतों से सहमी छात्रा ने इसकी शिकायत अपने परिजनों को दी, तब जाकर इस घटना का खुलासा हुआ। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुये तीनों शिक्षक और वनकर्मी को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आगी की कार्रवाई की जा रही हैं।