प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को समर्थ और सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है – सालिक साय

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240229 WA00332

सरकार#डेस्क खबर खुलेआम

प्रदेश में किसानों के खाते में डाले 530 करोड़ रुपये से अधिक की राशि डाले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पीएम किसान उत्सव दिवस अंतर्गत पूरे देश के किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का 16 वां किस्त का हस्तांतरण किया गया। जिसका कृषि विज्ञान केंद्र डूमरबहार में लाइव टेलीकास्ट किया गया। पीएम किसान उत्सव दिवस कार्यक्रम के तहत आज जशपुर जिले के 65668 किसानों के बैंक खाते में 16 करोड़ 67 लाख रुपए हस्तांतरित किया गया।

IMG 20240229 WA00402

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य , सभापति कृषि स्थायी समिति सालिक साय ने किसानों को शत प्रतिशत किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने, पीएम किसान समान निधि में छूटे किसानों को पंजीयन कराने के साथ में किसी प्रकार का त्रुटि के कारण किसी किसान का पीएम किसान का किस्त नहीं आ रही है तो संबंधित कृषि विभाग के आरईओ या कृषि विभाग से सम्पर्क करके सुधवाने की बात कहीं । वहीं भारत सरकार व राज्य सरकार के विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और सभी किसानों को योजना का लाभ किसान ले पाए इसके लिए विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को किसानों के हित के लिए किसानों से सम्पर्क में रहने के साथ फील्ड में रहने के निर्देश दिए है।

IMG 20240229 WA0043

सालिक ने कहा कि भारत सरकार किसानों को समर्थ और सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। किसानों की आय दोगुनी करने में उन्हें सक्षम बनाने के उद्देश्य से किसानों को सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के लिए केंद्र और राज्य की सरकार कार्यरत है। इस अवसर पर संजय गर्ग, एम आर भगत उपसंचालक कृषि, शिव कुमार विषय वस्तु विशेषज्ञ, श्रीमती अनिता लकड़ा विषय वस्तु विशेषज्ञ, आर के पैंकरा अनुविभागीय अधिकारी, राजेंद्र सिंह SADO, मिथुन चौधरी ADO, मनोज नारंगे, एवम् किसान कृष्णा पैंकरा मोती बंजारा सहित जिलेभर के 92 कृषक बंधु उपस्थित रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment