डेस्क खबर खुलेआम – जशपुर की सक्रिय विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने बगीचा के पाठ क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं के लिए विधानसभा में मांग किया है।विधायक के द्वारा अति आवश्यक मांग के रूप में पानी और शिक्षा की व्यवस्था हेतु विशेष तौर से आवाज उठाया है।ज्ञात हो कि जशपुर की तेज तर्रार विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने विधानसभा में मांग किया है कि जशपुर विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत पहाटोली से सरना तक नहर निर्माण कराया जाए,वहीं ग्राम दनगरी में सिंचाई हेतु नहर निर्माण किया जाना अति आवश्यक है। इसी प्रकार ग्राम फुलझर से आस्ता शीशा टोली पहुंच मार्ग पर पुलिया निर्माण करने के संबंध में मांग किया गया है।इसी प्रकार बगीचा के ग्राम पंचायत सोनगरसा के पटेल पारा में आजादी के बाद से अब तक प्राथमिक शाला नहीं होने के कारण यहां के बच्चे प्राथमिक शिक्षा ग्रहण करने प्राथमिक शाला गायबुड़ा अथवा प्राथमिक शाला कैलाश गुफा जाते हैं,जिसकी दूरी सोनगेरा पटेल पारा से लगभग 8 किलोमीटर दूर है। दूरी होने के कारण बच्चों को कई प्रकार की व्यावहारिक दिक्कतें होती हैं। स्कूल खोलने के लिए पूर्व में आवेदन दिया गया था, परंतु आज पर्यन्त स्कूल नहीं खुलने से पालकों एवं आमजन में रोष व्याप्त है और इनके द्वारा लगातार यहां स्कूल खोलने का मांग किया जा रहा है जिसे अति महत्वपूर्ण समझते हुवे श्रीमती भगत ने विधानसभा में उक्त मांग को पूरा करने आवाज उठाया है।वहीं विकासखंड बगीचा के ग्राम पंचायत भडिया में प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला एवं हाईस्कूल संचालित है। यह अत्यंत पहाड़ी क्षेत्र है, जिसकी दूरी को देखते हुए यहां कन्या छात्रावास खोलना अति आवश्यक है, ताकि यहां छात्रावास में रहकर बालिकाएं विद्या अध्ययन कर सकें। यहां के स्थानीय लोगों ने कन्या छात्रावास खोलने के लिये आवेदन दिया है,परंतु उसके नहीं खुलने से पालकों एवं स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है।इस कारण यहां छात्रावास खोलने का मांग विधायक ने विधानसभा में किया है।
Advertisements
आजादी के बाद से प्राथमिक शाला नहीं खुला , विधायक रायमुनी ने विधानसभा में उठाई मांग
Advertisements
Advertisements
Previous Articleघरघोड़ा से रामलला दर्शन के रामभक्तो का जत्था रवाना
Khabar Khule Aam Desk
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।
Related Posts
Add A Comment