

Desk khabar khuleaam gharghoda


घरघोड़ा : तहसील अधिवक्ता संघ घरघोड़ा ने अपने साथी अधिवक्ता से हुज्जतबाजी करने वाले रिंकू बहिदार के खिलाफ अध्यक्ष कैलाश गुप्ता के नेतृत्व में थाना प्रभारी शरद चंद्रा को मांग पत्र सोपा था। वही आज थाना प्रभारी ने अभियुक्त रिकी बहिदार को गिरफ्तार कर कार्यपालिक दंडाधिकारी विकास जिंदल के न्यायालय समक्ष पेश किया था। जहां से आरोपी को जिला जेल रायगढ़ भेज दिया गया।उक्त मामले में अधिवक्ता संघ ने एकता दिखाए थे और थाना प्रभारी के समक्ष अपना बात रखी थी वही स्थानीय मीडिया ने भी मामले को प्रमुखता से उजागर किया था।
