खुलेआम ट्रैक्टर ड्राइवर को खंभे से बांधकर पीटई करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

दिनाक 07 जुलाई 25 को प्रार्थी संतोष साहू पिता फूलसाय साहू उम्र 40 वर्ष साकिन पवनी थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 07.07.2025 के 08.30 बजे विपरीत दिशा सारंगढ तरफ से आ रही पीकअप वाहन के चालक द्वारा लहराते हुये वाहन लाया और ट्रेक्टर के दाहिना साईड से रगड़ते हुये निकल गया जिससे ट्रेक्टर का डाला खुल गया और पीकअप को खरोच लग गया,जिससे ट्रेक्टर को खड़ी कर पिकअप सवार गुड्डू कर्ष और धनीराम केवट अपने अन्य साथियो के साथ पिकअप से उतर कर आया। एक लाख रूपये की मांग करते और अश्लील गाली गलौच कर जान सहित मार देंगे कहते हुये पकड़कर हाथ मुक्का थप्पड से मारपीट कर गमछा में जगदीश साहू के ढ़ाबा के सामने लोहे के पाईप खंभा में बांध कर,मां बहन की अश्लील गाली गलौच कर मारपीट करने लगा, प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में प्रयुक्त पीकअप वाहन कमांक सीजी 22 ए.ई. 5939 वाहन को जप्त कर। आरोपीगणो द्वारा अपराध घटित करने पाये जाने सेआरोपीगण (1) हेमन्त नीकी कृष्णा पिता सुकलाल कर्षा उम्र 33 वर्ष(2) धनीराम केवट पिता छबिलाल केवट उम्र 63 वर्ष(3) दिलीप केंवट पिता धनीराम केंवट उम्र 38 वर्ष(4) छोटेलाल केवट पिता धनीराम केंवट उम्र 30 वर्ष(5) राकेश नायक लल्ला कर्सर पिता सुक लाल कर्ष उम्र 27 वर्षसभी साकिनान् मल्दा थाना कसडोल जिला बलौदा बाजार भाटापारा (छ.ग.)(6) विजय केंवट पिता गोविन्दराम केवट उम्र 23 वर्ष साकिन सर्वां थाना कसडोल जिला बलौदा बाजार भाटापारा (छ.ग.)(7) रामभरोस केवट पिता रामकुमार केंवट उम्र 34 वर्ष साकिन मड़कड़ा थाना कसडोल जिला बलौदा बाजार भाटापारा को दिनाक 10/07/25 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment