लोगों से भरी पिकप नहर मे पलटी , 5 लापता … पुलिस जाँच मे जुटी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

सक्ती जिले में रविवार को एक दिल दहलाने वाला हादसा सामने आया। यातायात नियमों की अनदेखी करते हुए एक मालवाहक पिकअप वाहन में 25 ग्रामीणों को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था, जो छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। तेज रफ्तार और ओवरलोड के कारण वाहन अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरा।

ग्राम रेड़ा से रविवार को मालवाहक पिकअप में सवार होकर ग्रामीण कोरबा जिले के मड़वारानी के पास ग्राम खरहरी जा रहे थे। चालक प्रहलाद दास महंत दांयी तट नहर मार्ग से कोरबा की ओर तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था।बताया जा रहा है कि हादसे के समय वाहन की गति 70 किलोमीटर प्रति घंटा थी। ग्राम मुकुंदपुर के पास चालक ने नियंत्रण खो दिया। पिकअप नहर में जा गिरी।

रबी फसल के लिए नहर में पानी छोड़े जाने से तेज बहाव था, जिसमें दो बच्चों और तीन महिलाओं सहित पांच लोग लापता हो गए। आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल राहत कार्य शुरू कर बाकी लोगों को बचाया, लेकिन लापता लोगों की तलाश जारी है। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment