
जशपुर – फार्मासिस्ट ग्रेट 2 सिविल अस्पताल पत्थलगांव जिला जशपुर छत्तीसगढ़ को छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांता अध्यक्ष आलोक मिश्रा जी के द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का प्रांतीय मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है।पवन वैष्णव को प्रांतीय मीडिया प्रभारी की नियुक्ति की खबर सुनते ही पत्थलगांव सहित पूरे जशपुर जिले के स्वास्थ्य कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।इस मौके पर पवन वैष्णव ने प्रांताध्यक्ष आलोक मिश्रा जी व प्रांतीय संगठन का आभार जताया और कहा कि संगठन ने जो विश्वास जताया है उससे पुरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निर्वहन करूंगा और स्वास्थ्य कर्मचारियों के हित के लिए सदैव तत्पर रहूंगा। और असीम अपनत्व के लिए आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद ।