शहर के बीचों बीच रानी लक्ष्मी बाई कॉम्प्लेक्स के सामने
युवक की चाकु से गोद कर की गई हत्या। मृतक युवक का नाम गोपेश आदित्य बताया जा रहा है जो पान दुकान का संचालक था।
घटना को अंजाम देने वाले युवक का नाम शुभम अदित्य
बताया जा रहा है।
एक महीने के भीतर सारंगढ़ शहर में दूसरी बार चाकूबाजी का
मामला सामने आया है
एक महीने पूर्व सारंगढ़ के युवा व्यपारी अभिषेक केशवानी की
भी चाकुमार की गई थी हत्या।
सारंगढ़ में लगातार खुलेआम हो रहे मर्डर को लेकर शहर वासियों
में पुलिस को लेकर आक्रोश।
घटना को अंजाम देने वाला आरोपी युवक अभी पुलिस के गिरफ्त से बाहर।