हीरालाल राठिया लैलूंगा
मिलूपारा संकुल स्तरीय कीड़ा प्रतियोगिता का दूसरे दिवस में एकल खेल रिले रेस 100 मि.दौड़ ,जलेबी दौड़ ,बोरा दौड़, ऊंची कूद ,लंबी कूद ,गोली चम्मच ,सुई धागा , 200मिटर दौड़, 400 मीटर दौड़ के अलावा और विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया साथ ही साथ प्रतिभागी बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम कभी आयोजन किया गया जिसमें एकल डांस ग्रुप डांस के अलावा बालक और बालिकाओं को भी डांस किया गया इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे श्री बहादुर सिदार जी , भिख लाल नायक जी ,मनीराम पटेल जी दिलीप नायक जी , डॉक्टर श्री विशवाल जी,श्री बूंद राम पटेल जी, ईया राम सीदार जी,टेकराम चौधरी जी,वह सभी शिक्षक शिक्षिका के अलावा प्रतिभागी बच्चों के माता-पिता वह स्कूल की सभी बच्चे उपस्थित रहे।