भयंकर सड़क हादसा – एक का सर हुआ धड से अलग , दो लोगो के हाथ कटकर अलग

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

हिरालाल राठिया

कल रात में पत्थलगांव थाना क्षेत्र से बड़ी घटना सामने निकल कर आ रही है कल रात लगभग 11 बजे के बाद पत्थलगांव के पास सुखरापारा में बाराती बस और ट्रक आपस में रगड़ खाने से बस की सीट पर बैठे बारातियों में से एक का सर धड से अलग हो गया वही एक महिला समेत दो लोगो के हाथ कटकर अलग हो गये। सर धड से अलग होने वाले बाराती की मौके पर ही मौत हो गयी वही अन्य घायलों की हालत बेहद गम्भीर बनी हुई है।

IMG 20240427 103009

घटना बीती रात लगभग 11 बजे का है जब अवतार बस क्रमांक CG 13 AJ 2993 बाराती लेकर बलरामपुर से धर्मजयगढ़ लौट रही थी सुखरापारा में सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक क्रमांक सीजी 14 एम जी 9654 के चालक ने बस को एक साईड से रगड़ दिया, बस की सीट पर बैठे बाराती संजय तिवारी पिता रूस कुमार निवासी बेहरापारा धर्मजयगढ़ निवासी का सर फटकर धड़ से अलग हो गया बताया जा रहा है जिससे मौके पर ही मौत हो गई। वही बाराती अश्विन तिवारी पिता सुनील 18 निवासी सिविल लाइन धर्मजयगढ़ का दाया हाथ और माधुरी यादव पिता जगत उम्र 17 का भी दायां हाथ कटकर अलग हो गया।

IMG 20240427 102919

घटना की सुचना मिलते ही मोके पर पुलिस ने पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के पत्थलगांव सिविल अस्पताल लाया। जहा से गम्भीर रूप से घायल दोनों मरीजो को बाहर रेफर किया गया है बताया जा रहा है की दोनों घायल का हाथ काटकर अलग हो जाने से दोनों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment