प्राप्त जानकारी कांटाझरिया निवासी बाईक सवार टेरम ढोरम बायपास सडक किनारे खड़े थे उसी समय पीछे से आती डाला बाड़ी ट्रक CG 04 PD 9508 अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल को रौदते हुए 2 युवकों पर चढ़ गया । युवकों पर ट्रक चढ़ा देख कर ड्राइवर मौके से भाग गया।
घटना कि सुचना 112 और घरघोड़ा पुलिस को दी गई . तत्काल 112 मौके पर पहुंच कर दोनों घायलों को 112 से घरघोड़ा हॉस्पिटल पहुंचाया गया। घटना में ललित अगरिया पिता जगन अगरिया निवासी कांटा झरिया उम्र 32 साल कि मौत होने कि जानकारी मिल रही है वही दूसरे युवक दिलबोध धनवार पिता मंगलू उम्र 31 वर्ष का हाँथ पैर टूटना बताया जा रहा है घरघोड़ा पुलिस ने मृतक का मर्ग कायम कर कर जाँच में जुट गई है घटना करीत ट्रक को कब्जे में ले लिया है वही ड्राइवर फरार है पुलिस आरोपी ड्राइवर कि तलाश में जुटी है।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।