संत रामपाल महाराज के सानिध्य में एक दिवसीय पुस्तक सेवा का शुभारंभ किया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

Desk khabar khuleaam

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

पत्थलगांव विकासखंड क्षेत्र में ग्राम पंचायत तमता में बुधवार को भारी संख्या में संस्था के लोगों द्वारा संत रामपाल जी महाराज के सानिध्य में एक दिवसीय पुस्तक सेवा का शुभारंभ किया गया l उन्होंने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में आध्यात्मिक जागरूकता और ज्ञान का प्रचार करना है l बुधवार को तमता में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया l संत रामपाल महाराज द्वारा रचित अन्य आध्यात्मिक पुस्तकों के माध्यम से जीवन से जुड़ी समस्याओं के समाधान और सत्य ज्ञान की प्रेरणा देने का प्रयास किया जा रहा है l यह आयोजन न केवल आध्यात्मिक विकास का अवसर प्रदान करना है बल्कि समाज में शिक्षा और सेवा के महत्व को बढ़ावा देता है l संत रामपाल जी महाराज के द्वारा लिखित पुस्तक ज्ञान गंगा, वेद पुराण, से प्रमाणित पुस्तक नि शुल्क मंगा सकते हैं इस मौके पर जिला संयोजक अशोक दास, करम साय, अरविंद दास, संदीप दास, ब्लाक संयोजक तरुण दास, राम गोविंददास एवं अन्य लोग मौजूद थे

R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment