इलाज के नाम पर ले गए वृद्ध कि संदिग्ध परिस्थियों में लापता

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240313 WA0125

परिजन संत राम बरेठ पर वृद्ध को लेकर जाने का लग रहा आरोप

लैलूंगा :- रायगढ़ जिले के जनपद पंचायत लैलूंगा के ग्राम कुंजारा के बांधापारा से विगत एक सप्ताह पहले बांधापारा निवासी गुनु राम भगत को फ्री में इलाज कराने के नाम पर संतराम बरेठ पिता कुरसो राम बरेठ निवासी पुसौर के द्वारा फ्री में ईलाज करा दूंगा बोल कर रायपुर बालाजी हॉस्पिटल ले जाया गया । लेकिन कई दिन हो जाने के बाद भी कोई ख़बर सुराग नही मिलने से परिवार वाले चिंता करने लगे और गुनु राम भगत की खोज बिन शुरु की गई । किन्तु गुनुराम भगत के पुत्र दिलेश्वर उर्फ दिलो भगत द्वारा रायपुर के सभी हॉस्पिटल और बस स्टैंड तथा रेलवे स्टैण्ड में काफी खोज बिन करने के बाद भी गुनुराम भगत का कोई पता नही चला । जिससे पुत्र दिलेश्वर भगत द्वारा रायपुर थाना में आवेदन दिया गया है । और वापिस आ कर थाने में गुमसुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया गया है । जिसके कारण परिवार जन काफी चिंता में हैं । ऐसे में छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर स्थित थाने से आश्वासन दिया गया है ।कि जल्द ही गुनुराम भगत को ढूंढ कर परिवार जनों को सूचना दिए जाने की बात कही गई है । अब यह देखना होगा कि गुनुराम भगत को लेकर जाने वालों के विरूद्ध कुछ कठोर कार्यवाही होगी या फिर उसे यूँ ही छोड़ दिया जायेगा यह तो समय आने पर ही पता चल सकेगा । फिलहाल समाचार लिखे जाने तक गुम इंसान का कोई पता सुराग नही मिल सका है ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment