---Advertisement---

तालाब में मिट्टी पाटकर कर रहे कब्जा , स्थानीय प्रशासन पर लग रहे गंभीर आरोप

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

desk khabar khuleaam

प्रदीप ठाकुर जिला ब्यूरो जशपुर

शासकीय जमीनों पर लगातार अतिक्रमण जारी है। पत्थलगांव शहर के पौराणिक व ऐतिहासिक तालाबों पर अतिक्रमणकारियो की बुरी नजर बनी हुई है तालाबों का मेड पर कब्जाकर पक्का निर्माण कर दिया गया है। ताजा मामला जशपुर रोड गुरुकुल कालेज के सामने स्थित खुर्सी बूढ़ी तालाब का है। इस तालाब को एक किनारे मिट्टी से पाटकर अतिक्रमण किया जा रहा है, नागरिकों का आरोप है कि इस तालाब में पूर्व में भी दस से बारह फिट तालाब के मेड पर अतिक्रमण कर पक्का निर्माण कराया जा चुका है

अब फिर से तालाब में मिट्टी पाटा जा रहा है। बता दे कि यही हाल शहर में गिने चुने वजूद को तलाश रहे अन्य तालाबों की है,शहर की बढ़ती आबादी ने इनका अस्तित्व मिटाना शुरू कर दिया है। बचे तालाब अवैध कब्जे और अतिक्रमण की चपेट में हैं। प्रशासन भी इन्हें संरक्षित करने को लेकर बेफिक्र है, शहर के अनेकों तालाब अतिक्रमण के चलते सिमटते जा रहे हैं। शासकीय रिकॉर्ड में एकड़ों में तालाब का रकबा दर्ज है। इससे सटकर लोगों की जमीन है। इसकी आड़ में तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा कर पक्के मकान बना लिए गए हैं। बचे-खुचे तालाब की जमीन पर भी मिट्टी डालकर पाटा जा रहा है। ऐसा नहीं है कि प्रशासन को इन मामलों का संज्ञान नहीं है लेकिन अधिकारियों द्वारा किसी भी प्रकार की कारवाई नहीं किए जाने से कब्जा करने वाले का हौसला चरम पर है।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment