
डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय तमता
जशपुर वन मंडल के पत्थलगांव वन अधिकारी कृपा सिंधु पैंकरा के समक्ष हाथी से जनहानि के मामले मे अजीबो गरीब मामला सामने आया । जिसमे एक दो नहीं बल्कि आधा दर्जन महिलाओं ने मृतक की पत्नी होने का दावा ठोंक दिया है। अजीबो गरीब और असमंजस की स्थिति को देखते हुए वन अधिकारी ने सक्षम अधिकारी से प्रमाण पत्र लाने को कहा है। पत्थलगांव वन अधिकारी कृपासिंधु पैंकरा ने बताया कि पिछले दिनों बालाझार ग्राम पंचायत का चिमटापानी गांव में हाथी के हमले से एक किसान की मौत हो गई थी। इस मामले में वन विभाग की टीम जब जनहानि मुआवजा प्रकरण बनाने के लिए मृतक के गांव पहुंची तो वहां 6 महिलाओं ने मुआवजा राशि के लिए पंच, सरपंच के प्रमाण पत्र दिखाते हुए पुख्ता दावा ठोंक दिया है।

कुछ महिलाओं ने मृतक के साथ रह कर गुजर बसर करने तथा दो महिलाओं ऐ मंगलसूत्र पहनाए जाने की फोटो से दावा किया है।वन अधिकारी कृपा सिंधु पैंकरा का कहना है कि इन महिलाओं की उपस्थिति से काफी जटिल समस्या उत्पन्न हो गई है। इसी वजह इन्हें सक्षम अधिकारी का प्रमाण पत्र मांगा गया है। ताकि हाथी से जनहानि का मामला दर्ज कर उच्च अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जा सके।उन्होंने कहा कि फिलहाल ये सभी महिलाएं जल्दी से जल्दी अपने पक्ष में मृतक की पत्नी होने का प्रमाण पत्र लाने की बात कर रही हैं। आवश्यक दस्तावेज लाने में जो भी महिला सफल हो जाएंगी , उसी के पक्ष में मुआवजा राशि के लिए प्रकरण बना दिया जाएगा।
