NH में करोड़ो की शासकीय जमीन का बड़ा फर्जीवाड़ा, राजस्व कर्मचारियों की शिकायत लेकर पार्षद के साथ वार्डवासी पहुँचे कलेक्टर के पास !!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

AVvXsEiVKfovKcdi4jBldR3J4y38FdlZNiHsc bNYMngL9IxwagvtckbgrEi6fzNd 2NojT5aZKGld5ZFaJgBj9M80U2KePk2pmGMIM8HQM7z2mBUHfD3pAJZm6rk4bFMpGiFtMnt81eo7SQATNGGLF9BWC1wuRa5CX5ajiaHMJ5e89SxoVLeHFP0c kJdxL7Q=w400 h224

जहाँ प्रशासन एक तरफ शासकीय भूमियों पर अवैध अतिक्रमण रोकने के लिए तरह- तरह के प्रयोग करता रहता है। तो दूसरी तरफ कुछ लालची किस्म के राजस्व कर्मचारी महज कुछ पैसों की लालच में आकर खुद शासकीय जमीनों पर अतिक्रमण को बढ़ावा देने के अलावा भूमि रिकार्ड में हेरा-फेरी करने से नही चूकते है

AVvXsEhA F71gOiyeDJ8i9dtqLRpHr fCYdN PlV h84zK9DXhpLsK l31ZZI h2apCxfJrsrQqkNOhyLbzvzxZVlHB6wCMP0sRoni7juDsLMTbm0s 86BYHeJvyxC9W6XM4oT6wr6GNe7N6f2IyBOXlBxTo0YdSNybQtlBnvAb S3WULzbbsJuqEv0Vf3bx4g=w400 h391

ताज़ा मामला शहर के वार्ड क्रमांक 33 से जुड़ा हुआ है। यहां काशीराम चौक पर nh 49 के किनारे स्थित एक बेशकीमती शासकीय भूमि जिसका खसरा क्रमांक 156 रकबा 6000 वर्गफुट है। इसे लेकर यह बताया जा रहा है,कि उक्त शासकीय भूमि पर शहर के 5/7 रसूखदारों ने अवैध अतिक्रमण कर लिया है। जबकि यह भूमि वार्ड क्रमांक 33,34 और 35 के वार्ड वासियों के लिए शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण हेतु सुरक्षित रखी गई थी। इस भूमि पर बीते दिनों अस्पताल भवन बनाने की सहमति और प्रस्ताव दोनों नगर सरकार ने दे दिया था। 

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

इसके बाद भूमि पूजन के पूर्व दस्तावेजी प्रक्रियों के दौरान वार्ड क्रमांक 33 की महिला पार्षद और पूर्व पार्षद को पता चला कि इस बेशकीमती भूमि को तत्कालीन आर आई और पटवारी के द्वारा रिकार्ड में हेर-फेर कर शहर के 5 / 7 रशुखदारों के नाम चढ़ा दिया गया है,और भूमि को अलग-अलग भुखंडों में बांटते हुए सबका अलग-अलग नक्शा काट दिया गया है। 

इस बात की जानकारी मिलते ही वार्डवासियों ने अपने पार्षद की सहायता से भूमि से जुड़े सभी दस्तावेजों की छाया प्रति प्राप्त की। जिंसमे यह स्पष्ट हो गया कि जिन रशुकदारो के नाम शासकीय भूमि को चढ़ाया गया है वस्तुतः उनकी भूमि राष्ट्रीय राजमार्ग 49 के निर्माण हेतु अधिग्रहीत कर ली गई थी। परन्तु क्षेत्र में भूमि की कीमत काफी अधिक होने की वजह से शासकीय रिकॉर्ड में घास भूमि के नाम पर दर्ज इस सरकारी भूमि को तब के लालची व बेईमान आर आई और हल्का पटवारी ने रिकार्ड में हेराफेरी करते हुए रशुखदारों के नाम पर चढ़ा दिया। अब इन तीन वार्डों में रहने वाले हजारों आम नागरिकों के लिए बनाए जाने वाला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अधर में लटक गया है।

AVvXsEjkN7BidE7l7 K vbFLqJu0izkcBqcjE3ff2ipCsKdLMUXcgUFatwW9akRtn iG1mamT00WzETUKRmUk3lG5XBAPfxNH7RrnZSbY HGv4TxCZ5iKfFImw8d9Ihyhpyg E5 TuDpJPPH1h eAagGZLY8KQKvY2 Vr3NWG7vvqGl8BpZeF6AJLtziit9plQ=w400 h345

मामले की गम्भीरता को समझते हुए वार्ड क्रमांक 33 की महिला पार्षद श्रीमती नीलम रंजू सजंय और पूर्व पार्षद रामकृष्ण खटर्जी दर्जनो वार्ड वासियों के साथ मय दस्तावेजी प्रमाण और आवेदन के साथ जिला कलेक्टर के समक्ष उपस्थित हुए। यहां उनके द्वारा कलेक्टर से यह मांग की गई कि जिस सरकारी जमीन को तत्कालीन राजस्व कर्मचारियों ने सरकारी रिकार्ड में नगर सेठों के नाम बेईमानी से चढ़ा दिया है उसकी जांच करते हुए अविलंब भूमि को अतिक्रमण मुक्त करें। ताकि तीनो वार्डवासियों के स्वास्थ्य लाभ के लिए बनने वाला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इस प्रस्तावित भूमि पर बनाया जा सके। 

AVvXsEiWVjlY755siWII2AU1cWasLh1fysElzRTsUKVMhG3tO7jdd45Px41ghzEvehbxiXYkxCgeNdkhgF9DAY ZGvHokMBElFxIbEM0nFcOvm35K0JRpwobiKdjgQWwTURGJTN0fMqdRL2ojJ5cAIfq67F58dB9uYOOho4HnwQaBXSpROHBnG9JR5EKpK7f8Q=w400 h216

कलेक्टर के पास मामले की लिखित शिकायत लेकर आये वार्ड वासियों ने यह मांग भी की है कि इस तरह शासन को धोखा देने की नीयत से बेईमानी पूर्वक जिन राजश्व कर्मचारियाँ ने सरकारी घास भूमि को व्यक्तिगत लोगों के नाम और चढ़ाने का काम किया है उन्हें जांच उपरांत उचित दण्ड भी दिया जाए। वार्ड के एक जागरूक नागरिक ने यह बताया कि जिस सरकारी भूखंड को रशुखदारो के नाम चढ़ाया गया है उसका बाजार भाव 1400 से 1500 रु प्रति वर्गफुट है।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment