जमीन समतलली करण के नाम फर्जीवाड़ा , मेट पर कार्यवाही की मांग

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21

ग्राम पंचायत बलाझर में लाखों रुपए का फर्जी मास्टर रुल से पैसा निकालने का आरोप ग्रामीण लगा रहे है। बताये अनुसार बलाझर में जमीन समतली करण के नाम पर मेट खिरोद के द्वारा लाखों रुपए फर्जी मास्टर रोल से पैसा निकाला गया और मेट खिरोद के द्वारा अपने नाम पर और अपने रिश्तेदार के नाम पर फर्जी मास्टर रोल भर कर पैसा निकाला गया और ग्रामीणों द्वारा बोला गया कि खिरोद मेट की पत्नी पंच होने के कारण भय दिखाता था कुछ कहने पर मेट द्वारा बोला जाता था कि किसी को बोलोगे तो आप का काम नहीं करूंगा। हितग्राही को डरा धमकाकर लाखों रुपए फर्जी मास्टर रुल से पैसा निकाला गया और हितग्राही से मेट द्वारा काम पास करने के लिए 2000 लिया जाता है और मेट द्वारा फर्जी तरीके से जियो ट्रैकिंग और शासकीय जमीन पर प्रधान मंत्री आवास का निर्माण कराया जा रहा है और जिसका आवास चालू नहीं किया है उसका जियो ट्रैकिंग किया गया है ग्रामीण भ्रष्टाचारी मेट के खिलाफ जांच कर FIR होना करने के साथ राशि वसूली करना चाहिए। बहरहाल देखना होगा कि अधिकारी मेट के खिलाफ जांच करते हैं या नहीं

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment