
डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय तमता
कोतबा।
कोतबा नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता छोटेलाल साहू का दर्दनाक सड़क हादसे में निधन हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा 28 अगस्त की रात लगभग 11 बजे हुआ, जब वे कोतबा से अपना कार्य समाप्त कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक एक बड़ी गाड़ी से टकरा गई और गंभीर रूप से घायल हो गए, घायल अवस्था मे श्री साहू को हॉस्पिटल लाया गया और उपचार के दौरान साहू कि मौत हो गई।

अचानक हुई इस ह्रदयविदारक घटना से पूरे नगर में शोक की लहर दौड़ गई है। लोग स्तब्ध और गमगीन हैं। ज्ञात हो कि छोटेलाल साहू भाजपा संगठन के मजबूत स्तंभ माने जाते थे। वे राजनीति के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी सदैव सक्रिय रहते थे। उनके निधन से कोतबा क्षेत्र ने एक जुझारू नेता और समाजसेवी को खो दिया है। नगरवासियों का कहना है कि उनकी कमी को लंबे समय तक भुलाया नहीं जा सकेगा।
