
डेस्क खबर खुलेआम
किरण चौहान
कोतबा । कोतबा चौकी क्षेत्र के कोतबा फिटिंगपारा में अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कोतबा स्वास्थ्य केंद्र के मर्चुरी में रख दिया है। बताया जाता है कि तुमला थाना क्षेत्र के खुडगांव निवासी रविंद यादव उम्र (40 वर्ष) लैलूंगा के तरफ से अपने घर लौट रहा था. इसी बीच किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को पीछे से जोरदार ठोकर मार दी. जिससे युवक सड़क पर अचेतावस्था में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई. युवक के सिर से अधिक रक्तस्राव होने के कारण मौत हुई है। फिलहाल कोतबा चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चुरी में रखवा दिया है। वही परिजनों को जानकारी दे दी है। आज मृतक का पीएम काराया जाएगा । पुलिस आगे की जाँच में जुट गई है