डेस्क खबर खुलेआम – जशपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने भाई-बहन के रिश्ते को कलंकित किया है. दरअसल मामला कोतबा के एक गांव में बीते दिनों एक युवती की लाश मिलने से जशपुर की पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस मामले में भाई ने अपनी सगी बहन के साथ रेप किए जाने की बात सामने आई है पीड़ित बहन ने घटना को जब मां को बताने की धमकी दी तो भाई ने बहन की हत्या कर दिया। युवक को शराब के नशे में धुत पाकर जब उसकी पत्नी ने उसके साथ सोने से मना कर दिया तो नशे धुत युवक ने अपनी बहन के साथ दुष्कर्म की शर्मनाक घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि मृतिका को अपने पिता के पैतृक जमीन में अपना हक है. कहना भारी पड़ गया. आरोपी सगे भाई ने रात को उठकर उससे दुष्कर्म किया और उसे तोलिये से गला घोंटकर हत्या कर दिया हैवानियत की सारी हदें पार कर दरिंदे भाई ने न उसके साथ बलात्कार किया बल्कि आवेश में आकर उक्त महिला के स्तन को अपने दांत से काटकर अलग कर दिया. सम्पूर्ण मामले में पुलिस अधीक्षक जशपुर महोदय के द्वारा एक टीम गठित की गई जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री उमेश कश्यप के मार्गदर्शन में मामले की पतासाजी एवं विवेचना के आवश्यक निर्देश दिये गये। पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पत्थलगांव श्री हरीश पाटिल के नेतृत्व में चौकी प्रभारी श्री नारायण साहू, प्रआर. 107 अनंत मिरास किस्पोट्टा, प्रआर, 342 मोहन बंजारे, आर. 235 बुटा सिंह, 685 मुकेश पाण्डेय, 558 तुलसी रात्रे का विशेष योगदान रहा है।
Advertisements
अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, सगा भाई ने रेप करके कर दी हत्या किया
Advertisements
Advertisements
Khabar Khule Aam Desk
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।
Related Posts
Add A Comment