डेस्क खबर खुलेआम , गणेश भोय तमता
तमता l पत्थलगांव विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तमता में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया l जिसमें 29 महिला, पुरुषों ने रक्त दान किया एवं तमता के अलावा अन्य गांव से महिला, व पुरुष बढ़ चढ़ कर आगे आ कर रक्त दान किया l
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तमता के चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण किंडो ने बताया कि पी एच सी तमता जो ग्रामीण क्षेत्र में आता है यहां पहली बार रक्त दान शिविर लगाया गया था जिसमें स्थानीय युवाओं ने बढ़ चढ़ कर आगे आकर रक्तदान किया और इस आयोजन को सफल बनाया lउन्होंने बताया कि सभी रक्तदाताओं को रक्तदान के पहले सभी का बी पी, बल्ड ग्रुप, हीमोग्लोबिन की मात्रा नियमित जांच कर रक्त दान कराया गया lरक्त दान के बाद सभी रक्तदाताओं को फल, जुश, बिस्किट आदि दिया गया एवं रक्तदान के पश्चात् सभी दाताओं को विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया l
इन लोगों ने किया पहली बार रक्त दान प्रदीप नंदे, गणेश यादव, राहुल बरेठ, मनीष शर्मा, विशाल अग्रवाल, वैभव अग्रवाल, शुक्लांबर छतर, मधु यादव ने बताया कि रक्त शिविर ग्राम तमता में पहली बार लगाया गया था जिसमें हमलोगों को खुशी महसूस हुई और जिले में कभी भी किसी व्यक्ति को खून की आवश्यकता होती है तो तत्काल बल्ड की व्यवस्था करने का संकल्प लिया गया lविभाग के अधिकारियो ने बताया कि रक्तदान शिविर एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जिसमें लोग स्वेच्छा से रक्तदान करते हैं ताकि जरूरतमंद लोगों को रक्त उपलब्ध हो सके। यहाँ रक्तदान शिविर के लिए आवश्यक जानकारी दी गई है:*रक्तदान शिविर के उद्देश्य*रक्त की कमी को पूरा करना।जरूरतमंद लोगों को रक्त उपलब्ध कराना,रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना,सामाजिक सेवा और मानवता की भावना को बढ़ावा देना।इस मौके पर पत्थलगांव के ब्लाक चिकित्सा अधिकारी डॉ जेम्स मिंज, डॉ हरिशंकर यादव, एवं जशपुर जिला के स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सभी चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे l