लैलुंगा–गुलाबी ठंड बढ़ते ही चुनावी गर्मी में लगातार तेजी आने लगी है, कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशी एवं कार्यकर्ता अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए लगातार दौरा कार्यक्रम एवं जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं। सोमवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम को जनता फ्लॉप शो बता रही है जिसके बाद से ही भाजपा का मनोबल लगातार घट चुका है।इधर
कांग्रेस प्रत्याशी विद्यावती सिदार के समर्थन में लगातार युवा और महिलाओं का रुझान कांग्रेस के प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, कांग्रेस के माहौल को देखते हुए आए दिन कांग्रेस में शामिल होकर विद्यावती सिदार के पक्ष में उत्सुकता देखी जा रही है। विगत दिनों पूर्व बीजेपी प्रभावित गांव सिहारधार में150 की संख्या में युवा व महिलाओं ने कांग्रेस प्रवेश कर नया माहौल बना दिया।मंगलवार को भी नहरकेला के कोलता पारा के युवाओं ने कांग्रेस की रीति नीति से प्रभावित होकर कांग्रेस प्रवेश किया। कन्हैया वैष्णव ,नकुल, महादेव गुप्ता, लक्ष्मण गुप्ता ,सुरेश गुप्ता, अरुण गुप्ता, चंद्रशेखर गुप्ता, रवि शंकर गुप्ता मनबोध गुप्ता, गोविंद गुप्ता सुरेश कुमार आदि का ब्लॉक अध्यक्ष ठंडा राम बेहरा ने गमछा पहनाकर स्वागत किया। कांग्रेस प्रवेश के पश्चात युवाओं ने नारेबाजी करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी विद्यावती सिदार को जीताने का संकल्प लिया।
कांग्रेस नीति से प्रभावित होकर नहर केला के युवाओं ने किया कांग्रेस प्रवेश, विद्यावती को जीताने का लिया संकल्प
Previous Articleखेत में लगे सोलर पंप चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार
Khabar Khule Aam Desk
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।
Related Posts
Add A Comment