

महतारी वंदन योजना के आवेदन भरने के लिए महिलाओं का उत्साह इन तस्वीरों में साफ नज़र आता है। आज सुबह से ही प्रदेश भर में महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालयों,आंगनवाड़ी केंद्रों और विशेष शिविरों में बड़ी संख्या में माताएं- बहनें आवेदन पत्र जमा करने पहुंच रही हैं।



आज जसपुर जिले के ग्राम पंचायत तमता में महतारी वंदन योजना का ऑफ लाइन आवेदन 100 महिलाओं ने किया गया । जानकारी के अनुसार तमता पंचायत भवन में सोमवार को महतारी वंदन योजना के तहत् महिलाओं को मिलने वाला लाभ हेतू 100 महिलाएं ने आफ लाइन आवेदन किया गया इसकी जानकारी ग्राम पंचायत सरपंच यदुनंदन बाज ने दिया । इस मौके पर उप सरपंच विशाल अग्रवाल, भगत यादव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एवम सैकड़ों की संख्या में महिलाएं शामिल थी।

