महतारी वंदन योजना के लिए 100 से अधिक महिलाओं ने किया आवेदन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
IMG 20240205 WA0052

महतारी वंदन योजना के आवेदन भरने के लिए महिलाओं का उत्साह इन तस्वीरों में साफ नज़र आता है। आज सुबह से ही प्रदेश भर में महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालयों,आंगनवाड़ी केंद्रों और विशेष शिविरों में बड़ी संख्या में माताएं- बहनें आवेदन पत्र जमा करने पहुंच रही हैं।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
IMG 20240205 WA0051

आज जसपुर जिले के ग्राम पंचायत तमता में महतारी वंदन योजना का ऑफ लाइन आवेदन 100 महिलाओं ने किया गया । जानकारी के अनुसार तमता पंचायत भवन में सोमवार को महतारी वंदन योजना के तहत् महिलाओं को मिलने वाला लाभ हेतू 100 महिलाएं ने आफ लाइन आवेदन किया गया इसकी जानकारी ग्राम पंचायत सरपंच यदुनंदन बाज ने दिया । इस मौके पर उप सरपंच विशाल अग्रवाल, भगत यादव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एवम सैकड़ों की संख्या में महिलाएं शामिल थी।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment