मोदी सरकार ने महंगाई बढ़ाकर आमजन के जेब में डाला डाका- विधायक प्रकाश नायक

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20231016 WA0025

रायगढ़- जिस प्रकार बारिश के मौसम पर बरसाती कीट पतंगे दिखाई देते है।उसी प्रकार चुनाव आते ही कभी न दिखने वाले जनप्रतिनिधि भी लोगो के बीच पहुंचकर उन्हें बड़े बड़े वायदे करने में लग जाते है।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा सरिया अंचल में जारी पद यात्रा कार्यक्रम के दौरान लोगो से भेटमुलाकात कर कही गई।वही उन्होंने आगे बताया कि आप लोगो ने मुझे आशीर्वाद प्रदान कर 5 वर्ष पूर्व विधायक बनाया था।और मैं लगातार आपके सुख दुख में शामिल होते रहा हूं।आपके द्वारा बताए गए विकास कार्यों को मेरे द्वारा प्राथमिकता प्रदान करते हुए पूरा कराया गया।इस बीच अन्य किसी भी पार्टी के जनप्रतिनिधि द्वारा आप लोगो की सुध लेने कोई प्रयास नहीं किया गया।परंतु अब चुनाव आ चुका है।

IMG 20231016 WA0026

और बड़े बड़े धनाढ्य वर्ग आप लोगो के बीच पहुचेंगे।और आपको धन बल पर बरगालने का प्रयास करेंगे।परंतु आमजन तक केवल चुनावी मौसम में पहुंचने वाले जनप्रतिनिधियों को हमे बाहर का रास्ता दिखाना है।और गांव,गरीब,किसान,महिला,युवा सहित हर वर्ग के लिए कार्य करने वाली कांग्रेस पार्टी को जीत दिला उसका हाथ मजबूत करना है।प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक किसान परिवार से है।और जब गांव के किसान परिवार से कोई व्यक्ति मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने लगातार किसानों के हितों को ध्यान रखते हुए कार्य किया।कांग्रेस द्वारा चुनाव से पूर्व बिजली बिल हाफ,किसानों का कर्जा माफ,और धान के मूल्यों में वृद्धि करने का वायदा किया था।जिसे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही पूरा किया गया।तीन वर्षो तक जहा कांग्रेस सरकार द्वारा वायदे के मुताबिक किसानों को प्रति क्विंटल 25 सौ रुपए प्रदान किया गया।वही तीन वर्षो बाद 26 सौ 40 रुपए की राशि प्रति क्विंटल की एवज में प्रदान किया जा रहा है।वही अगामी वर्ष से जहा कांग्रेस सरकार 28 सौ रुपए प्रति क्विंटल में धान खरीदी करेगी,परंतु पूर्व की रमन सरकार ने 15 वर्षो तक किसानों के साथ ठगी कर प्रदेश में राज किया।यही कारण है कि बीते चुनाव में भाजपा को प्रदेशवासियों ने 15 सीट पर ही लाकर खड़ा कर दिया।
केंद्र में फूल छाप मोदी सरकार ने महंगाई हटाओ का नारा लगाकर केंद्र में सरकार बनाई गई थी।परंतु केंद्र में फूल छाप प्रधानमंत्री ने सरकार बनते ही महंगाई बढ़ाना शुरू कर दिया।जो आज अपने चरम पर है।पेट्रोल,डीजल,रसोई गैस के दाम आज आसमान छू रहे है।जिसकी वजह से आम इंसान का जीना दूभर हो गया है।प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जहा बुजुर्गो का ख्याल रखते हुए पेंशन राशि में बढ़ोत्तरी की गई।वही गोठानो के माध्यम से हमारी माताएं,बहने समृद्ध हो रही है।युवाओं का बेरोजगारी भत्ता जैसी योजना से उत्साह बढ़ाने का कार्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा किया गया।एक और जहा हमने जनहितैषी योजनाओं के माध्यम हर वर्ग की जेब में पैसे डालने का काम किया गया।तो वही दूसरी और केंद्र की भाजपा सरकार ने महंगाई बढ़ाकर उनकी जेब मे डाका डालने का काम किया है।
कांग्रेस की योजनाओं से हुई तरक्की अपार
गौरतलब हो कि विधायक प्रकाश नायक द्वारा जहा 5 वर्षो तक लगातार अपने क्षेत्र में आमजन के बीच पहुंचकर उनकी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने प्रयास किया गया।वही अब पदयात्रा के माध्यम लगातार एक बार फिर कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाने आशीर्वाद मांग रहे है।जहा आमजन का उन्हे भरपूर समर्थन मिलता नजर आ रहा है।अपनी पदयात्रा में पुसौर,सरिया, बरमकेला क्षेत्र के दर्जनों ग्रामों में भेट मुलाकात कर चुके विधायक प्रकाश नायक ने पदयात्रा के अगले पड़ाव में सरिया अंचल के ग्राम कंडोला डीपापारा, कंडोला बस्ती, रतनपाली मझियापारा, रतनपाली बस्ती, बुदबुदा, पुजेरीपाली बस्ती, पुजेरीपाली बोर्रासेनी मंदिर परिसर पहुंच आमजन से रूबरू हुए।बताना लाजमी होगा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रदेश कांग्रेस सरकार की योजना काफी कारगार साबित हुई है।जिसे लेकर हर वर्ग उत्साहित जान पड़ रहा है।यही कारण है कि इन योजनाओं से ग्रामीण उन्नति करने की बात कहते हुए रायगढ़ विधानसभा में विधायक प्रकाश नायक को जीत दिलाते हुए प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनाने जयोघोष करते दिखाई पड़ रहे है।
इनकी रही उपस्थिति।
आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से अरुण शर्मा,पदमन प्रधान,राकेश डनसेना,राकेश डनसेना,नरेंद्र डनसेना,राजू प्रधान,अजीत पातरे,विजय साहू,ओंकार पटेल,ललित पटेल,गौतम बारीक,राजेश राम पटेल सहित भारी संख्या में अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment