

डेस्क खबर खुलेआम



गणेश भोय तमता
आज छत्तीसगढ़ विधानसभा में पत्थलगांव विधायक एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष श्रीमती गोमती साय जी ने प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकार से महत्वपूर्ण सवाल किए। उन्होंने विशेष रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और सिविल अस्पतालों में रिक्त पदों की भर्ती, डॉक्टरों की उपलब्धता, एंबुलेंस सेवाओं और आयुष्मान भारत योजना की क्रियान्वयन स्थिति को लेकर सरकार से जवाब माँगा।स्वास्थ्य मंत्री का जवाब – जल्द होगी भर्ती प्रक्रिया -स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जवाब देते हुए बताया कि 90% पद भरे जा चुके हैं और कोई भी अस्पताल डॉक्टर विहीन नहीं है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जहाँ भी जरूरत होगी, जल्द से जल्द अतिरिक्त डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मियों की नियुक्ति की जाएगी। इसके साथ ही, रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी ताकि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएँ और मजबूत हो सकें। आयुष्मान भारत योजना को लेकर भी उठाए सवाल

