डेस्क खबर खुलेआम
घरघोड़ा नवापारा वार्ड न 8 बिजली ऑफिस के पीछे अधेड के फाँसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है प्राप्त जानकारी अनुसार घरघोड़ा नवापारा निवासी लाभो पैंकरा पिता बुढ़वा नेगी पैंकरा उम्र 48 वर्ष ने घर के परछी में रस्सी से फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है घटना से परिजनों व मोहल्ले में शोक कि लहर दौड़ गई है. मौत का कारण अज्ञात बताया जा रहा है