पत्रकार पर किये गये पुलिस प्रताड़ना को लेकर पुलिस अधीक्षक को सौपा ज्ञापन

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
img 20241102 wa00364214525404251801228

डेस्क खबर खुलेआम

रायगढ़ = प्रेस एंड मिडिया एसोसिएशन के प्रदेशध्यक्ष मनोज पाण्डे एवं प्रदेश कार्यकारणी अध्यक्ष जितेन्द्र जायसवाल के मार्गदर्शन मे आज प्रेस एंड मिडिया एसोसिएशन रायगढ़ जिला के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार डनसेना के नेतृत्व मे कांकेर मे हुए वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला के ऊपर हुए पुलिस प्रताड़ना को लेकर रायगढ़ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपा गया एवं निष्पक्ष पूर्वक जाँच कर दोषियों पर तत्काल कार्यवाही करने की मांग की गई जिसमे जिला रायगढ़ जिले के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार डनसेना, उपाध्यक्ष आशीष यादव, विशेष सलाहकार रितेश सिदार, महासचिव खिलेश डनसेना व सभी पदाधिकारी उपस्तिथि रहे!

img 20241102 wa00311557845586466584835

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment