महिला को अकेली पाकर छेड़खानी करने वाला गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
IMG 20240217 WA0054

छेड़छाड़# डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

14 फरवरी को थाना जूटमिल में स्थानीय महिला द्वारा अगस्त 2023 में उसके साथ हुई छेड़खानी की लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया । महिला बताई कि जूटमिल में उसका ससुराल है, 06 अगस्त को मायके से ससुराल आयी । उस दिन घर के लोग आधारकार्ड अपडेट करने गये हुये थे । उसी समय रामदीन मेहर उसे अकेली पाकर गंदी नियत से छेड़खानी करने लगा जिससे बड़ी मुश्किल से छुडा कर अपने कमरे अन्दर जा कर कमरे के दरवाजा को अन्दर से बंद कर ली । महिला बताई कि लोक लाज के डर से उसने इस बात का ज़िक्र अपने पति या अन्य किसी घरवालों से नहीं बताई । मायके में अपनी बहन को बताई और घर में सलाह मशवरा होकर जूटमिल थाने में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज करायी । महिला के आवेदन पर थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए महिला विवेचक से पीड़िता का कथन कराया गया और तत्काल आरोपी को हिरासत में लिये तथा अपराध पंजीबद्ध के दूसरे ही दिन जूटमिल पुलिस द्वारा आरोपी रामदीन मेहर को गिरफ्तार कर रिमांड में पेश किया गया और जेल वारंट पर जेल दाखिल किया गया है ।

R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment