करंट लगने से नर हाथी की मौत, वनविभाग में मची हड़कंप

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20231220 WA0075

Desk khabar khuleaam

धरमजयगढ़ – बड़ी खबर धरमजयगढ़ वन मंडल से आ रही है, जहां पर करंट से नर हाथी की मौत हो गई है। पूरा मामला धर्मजयगढ़ वन मंडल के बोरो रेंज के ग्राम खम्हार जूनापारा का है, खम्हार जूनापारा निवासी मोहपाल राठिया के खेत में लगे अरहर की खेती में लगातार हाथी आ रहे थे। दृश्य के लिए सामने पेश कर इनवर्टर बैट्री से करंट प्रवाहित के चपेट में आने से नर हाथी का मौत हो बताया जा रहा है। जो कि समझ से परे है। वहीं पर शव 2 दिन पुराना बताया जा रहा है,……वन अमला पहुंचा मौके पर विभागीय कार्यवाई जारी। वहीं वनविभाग के आलाअधिकारी डीएफओ अभिषेक जोगावत का कहना है,कि हाथी की मौत होने की अभी फिलहाल खेत में लगे करंट से हुई है,जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की जांच कर सख्त कार्रवाई की जावेगी।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment