सामूहिक नकल को लेकर संचनालय ने की बड़ी कार्यवाही , केंद्राध्यक्ष समेत 9 शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240320 WA0032

डेस्क खबर खुलेआम …….. हीरा लाल राठिया

रायपुर। सामूहिक नकल मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) ने 9 शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। शासकीय कन्या उच्च विद्यालय बरमकेला में 18 मार्च को सामूहिक नकल की शिकायत मिली थी। एसडीएम ने 19 मार्च को इसकी जांच की। जांच में पता चला कि 12वीं हिंन्दी परीक्षा में कुल 246 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 5 अनुपस्थित थे।

5 कक्षाओं में परीक्षा का आयोजन हो रहा था, सभी कक्ष में नकल कराया जा रहा था। जांच के दौरान केंद्राध्यक्षों समेत 8 प्रर्यवेक्षक नकल मामले में शामिल पाये गए। केंद्र अध्यक्षक समेत 9 शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया।
शिक्षकों निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। निलंबित कर्मचारियों का मुख्यालय कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, रायगढ़ नियत किया गया है।

इन 9 शिक्षक निलंबित

  • हेमंत पटेल, शिक्षक, पूर्व माध्यमिक शाला, बरमकेला
  • दिलीप सिदार, सहायक शिक्षक (एल.बी) प्रा.शा. हास्टलपारा बरमकेला
  • श्यामा सिदार, प्रधान पाठक प्रा.शा. पुरैना
  • गिरधारी पटेल, सहायक शिक्षक विज्ञान, शा.क.उ.मा.वि. बरमकेला
  • चन्द्रशेखर वैष्णव व्याख्याता शा.क.उ.मा.वि. बरमकेला
  • दयासागर प्रधान, व्याख्याता, शा.उ.मा.वि. सांकरा
  • अंजली सिदार, सहायक शिक्षक (एल.बी.) प्रा. शा.कनकीडीपा
  • लोकनाथ साहू सहायक शिक्षक, (एल.बी.) प्रा.शा.भंवरपुर
  • युवधेश पटेल, सहायक शिक्षक (एल.बी.) प्रा.शा. बुन्देली

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment