कार्यवाही# डेस्क खबर खुलेआम
प्रदेश में नयी सरकार बनने के बाद गौ रक्षा को लेकर चौतरफा दबाव बनाया जा रहा है। हाल ही में गौ रक्षा वाहिनी समिति के प्रदेश अध्यक्ष केदार साहू ने गौ माता की कृपा से भाजपा की सरकार बनने की दुहाई देते हुए राज्य में गौ तस्करी व गौ हत्या पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग को लेकर सीएम व अन्य अधिकारियों से पत्राचार किया था।
इस कड़ी में अब जमीनी स्तर पर कार्रवाई की कवायद शुरू हो गई है। जिले के छाल पुलिस थाना क्षेत्र में गौ वंश से भरे एक पिकअप वाहन को जब्त किया गया है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक इस पिकअप में दर्जन भर गौ वंश की तस्करी की जा रही थी। इस मामले में दुखद पहलू यह है कि मवेशियों के अवैध परिवहन के दौरान करीब 4 गौ वंश की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस आगे की जांच कार्रवाई कर रही है। इस पूरे मामले में मिली अधिक जानकारी के मुताबिक छाल थाना क्षेत्र में मवेशी तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है। जिसमें मवेशियों से भरे वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है। यह मामला रायगढ़ जिले के छाल थाना क्षेत्र का है। जहां सुबह खरसिया से धरमजयगढ़ की एक पिकप वाहन तेज रफ्तार से जा रही थी। जिसे देखकर छाल पुलिस को शंका हुई कि और वाहन का पीछा करने लगी। तब कूड़ेकेला के पास वाहन चालक गाड़ी को सड़क किनारे छोड़कर भाग निकला। जिसके बाद वाहन में ढके तिरपाल को हटाने पर पुलिस के होश उड़ गए। क्योंकि पिकप में 12 गौवंश बेरहमी से भरा हुआ था। जिन्हें उतारने के बाद पता चला की 4 गौवंश की मौत हो चुकी थी। घटना में शामिल वाहन टाटा पिकप क्रमांक सीजी 14 एमआर 8735 को जप्त कर छाल पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।