रायपुर। छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना 1 मार्च से लागू होने जा रही है। बता दें कि विवाहित, तलाकशुदा, विधवा महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा। हर साल महिलाओं के खाते में 12 हजार रुपए सरकार जमा कराएगी। इसका मतलब हर महीने 1 हजार रुपए जमा कराया जाएगा।
साय सरकार ने महतारी वंदन योजना के तहत आवेदन फॉर्म भरने को लेकर शनिवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन के अनुसार प्रदेश में महतारी वंदन योजना 1 मार्च 2024 से लागू होगी। इस योजना का फायदा लेने के लिए आवेदनकर्ता 5 फरवरी से आवेदन कर सकते हैं।
योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 फरवरी है। मार्च में इसकी पहली किस्त भी आ जाएगी। योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को राज्य सरकार से प्रतिमाह 1 हजार रुपए आर्थिक मदद मिलेगी। बीजेपी नेताओं का दावा है, कि इस योजना का सीधा असर प्रदेश की 1 करोड़ 2 लाख 39 हजार 410 महिला वोटर्स पर पड़ेगा।
पात्र विवाहित महिलाओं को हर माह मिलेगी 1 हजार रुपए
मार्च में इसकी पहली किस्त भी आ जाएगी। यानी लोकसभा चुनाव से पहली ही एक किस्त महिलाओं के खाते में डालकर महिला वोटर्स को अपने पक्ष में करने के लिए महतारी वंदन योजना का कार्ड खेला है। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ राज्य की स्थानीय निवासी और विवाहित महिलाएं ही पात्र होंगी। विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा चुनाव में इस योजना को भुनाने की बात बीजेपी नेता कह रहे हैं।
आवेदनकर्ता की उम्र होनी चाहिए 21 साल
नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदनकर्ता की उम्र 21 साल होनी चाहिए। 1 जनवरी 2024 तक के हिसाब से महिला की आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता महिला भी योजना के लिए पात्र होंगी।
योजना का भुगतान आवेदनकर्ता के आधार लिंक डीबीटी आधारित बैंक खाते में किया जाएगा। सामाजिक सहायता कार्यक्रम, विभिन्न पेंशन योजनाओं से पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाओं के लिए अलग नियम है।
1000 रूपए से कम पेंशन राशि प्राप्त होने पर उन्हें सिर्फ अंतर की राशि का ही भुगतान किया जाएगा। यानी अगर किसी पेंशन से महिला को 700 रुपए मिलते हैं तो उसे 300 रुपए ही और दिए जाएंगे।
20 फरवरी तक कर सकेंगे आवेदन, आपत्ति 25 फरवरी तक
महतारी वंदन योजना के तहत 5 फरवरी 2024 को ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन का पंजीयन शुरू होगा। आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 फरवरी 2024 हैं। अंतिम सूची 21 फरवरी 2024 को जारी की जाएगी। अंतिम सूची पर आपत्ति 21 से 25 फरवरी 2024 तक की जा सकती है।
आपत्ति आने पर इसका निराकरण 26 से 29 फरवरी 2024 तक होगा। अंतिम सूची का प्रकाशन 1 मार्च 2024 को होगा जिसके बाद स्वीकृति पत्र जारी होगा। इसी महीने से पात्र महिला हितग्राहियों को राशि का अंतरण किया जाएगा।
योजना के तहत पात्र होने लगेंगे ये दस्तावेज
सत्यापित पासपोर्ट साइज फोटो
निवास प्रमाण पत्र
राशन कार्ड या मतदाता पहचान पत्र दस्तावेज
स्वयं का और पति का आधार कार्ड
स्वयं का एवं पति का पैन कार्ड
विवाह का प्रमाण पत्र
विधवा होने की स्थिति में पति का मृत्यु प्रमाण पत्र, परित्यक्ता होने की स्थिति में समाज द्वारा जारी, वार्ड, ग्राम पंचायत द्वारा जारी प्रमाण पत्र पेश करना होगा।
जन्म प्रमाण पत्र, कक्षा 10वीं या 12वीं की अंकसूची या स्थानांतरण प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक देना होगा।
पात्र हितग्राही का बैंक खाते का विवरण एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति और स्व-घोषणा पत्र, शपथ पत्र पेश करना होगा। महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए पात्र महिलाएं ऑनलाईन पोर्टल https://www.mahtarivandan.cgstate.gov.in तथा मोबाइल एप के माध्यम से आवेदन कर सकती हैं।
इन लोगों को नहीं मिलेगा योजना का फायदा
महतारी वंदन योजना के तहत जिनके परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता हो, वो लोग पात्र नहीं होंगे। इसके साथ ही जिनके परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार या राज्य सरकार के सरकारी विभाग, उपक्रम, मंडल, स्थानीय निकाय में कर्मचारी होगा वह भी अपात्र होंगे।
स्थायी, अस्थायी, संविदा पदों पर कार्यरत प्रथम वर्ग, द्वितीय वर्ग एवं तृतीय वर्ग के अधिकारी, कर्मचारी योजना के लिए पात्र नहीं होंगे। जिनके परिवार का कोई भी सदस्य वर्तमान या भूतपूर्व सांसद, विधायक या परिवार का कोई भी सदस्य बोर्ड, निगम, मंडल के वर्तमान या पूर्व अध्यक्ष-उपाध्यक्ष हो वो भी योजना का फायदा नहीं ले सकेंगे।