

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में 31 जनवरी 2024 को कैबिनेट की बैठक रखी गई । बैठक में महिलाओं की सशक्तिकरण के लिए महतारी वंदन योजना लागू करने का निर्णय लिया है। इस योजना के तहत विवाहित महिलाओं को 1 हजार रुपये प्रतिमाह आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक खातें में डीबीटी के माध्यम से दी जाएगी। इस योजना से महिला सशक्तिकरण एवं आर्थिक स्वावलंबन को भी बढ़ावा मिलेगा। इस योजना का लाभ छत्तीसगढ़ निवासी विवाहित महिला, जिनकी उम्र 1 जनवरी 2024 को 21 वर्ष से अधिक हो उन्हें मिलेगा। विवाहित महिला के अलावा विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता महिलाओं को भी योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र किया गया है।



