डेस्क खबर खुलेआम – गणेश भोय
भगवान श्री परशुराम जन्म उत्सव पर ग्राम पंचायत तमता के जगरनाथ मंदिर परिसर के यज्ञ मंडप में शुक्रवार सुबह 10 बजे भगवान परशु राम जी का प्रतिमा स्थापित कर पूजा पाठ व हवन पूजन किया गया l जिसके पस्चात दोपहर को भजन कीर्तन कर तमता और बालाझर के ब्राम्हड समाज के लोग भारी संख्या में मौजूद थे l
जिसके बाद समाज के सभी लोगों के लिए भोजन की वेवस्था की गई थी l जिसके बाद साम को सोभा यात्रा निकाला गया जहा सोभा यात्रा में पुरा गांव जयकारों से गूंज उठा सोभा यात्रा में तमता के मुख्य तीनों मार्गो में डी जे के धुन व आतिश बाजी के साथ भ्रमण किया गया l तमता में ब्राह्मण के लोगो में दिखा एकता आपको बता दे की यह कार्यक्रम के लिए युवाओं द्वारा एक हफ्ते पहले बैठक कर योजना बना ली गई थीं और योजना के दौरान ब्राह्मण समाज के सभी छोटे बड़े दुकानों को बंद कर दिया गया था जिसके दिखा गांव मे भी एकता का प्रतीक l
तमता के मुख्य गांधी चौक को झंडो एवम पोस्टरों से सजाया गया था l इस कार्यक्रम व सोभा यात्रा के दौरान भारी संख्या में महिलाएं, पुरुषों, बच्चे मौजूद थे