बीजेपी ग्रामीण मंडल पत्थलगांव के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240321 WA0025

डेस्क खबर खुलेआम – देवेंद्र कुमार यादव की रिपोर्ट

आज दिनांक 20.3.2024 को समय 6.30 मी , शाम को रायगढ़ लोकसभा भाजपा के तेजतर्रार मिलनसार मृदुभाषी के धनि तथा युवा प्रत्यासी आदरणीय राधेश्याम राठिया जी का ग्रामीण मंडल के एक एक कार्यकर्ता ओ के साथ परिचय हुआ उनके साथ प्रमोद मिंज विधायक लुण्ड्रा ,सुनील गुप्ता भाजपा जिला अध्यक्ष रवि भगत स्किल अहमद राजेश बेहरा गणेश जैन दिनेश चौधरी रघुराम जी प्रियेश शुक्ला जी तथा अन्य नेता का भी आगमन हुआ सर्वप्रथम मां भारती तथा शमा मुखर्जी के फोटो पर दिप जलाकर पुष्प तथा अग्ररबती जला कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया इसके बाद ग्रामीण मंडल के सभी कार्यकर्ता ने प्रत्यासी को पुषप माला पहनाया और अपना परिचय दिया इस बीच राधेश्याम राठिया जी ने कहा कि मैं आप लोगों का भाई बेटा तथा किसान का पुत हूं मैं एक गरीब का बेटा हूं ।

IMG 20240321 WA0021

मुझे आज पार्टी ने टिकट दिया है इसका श्रेय आप लोगो को तथा आदरणीय मोदी जी को जाता है मैं आज आप लोगो से मिलकर अपने आप को धन्य महसुस कर रहा हूं मैं जीतु तो ये जीत आपकी है मुझे जीताना आप लोगो के ऊपर है आप लोग मुझे जीताईये हम सब साथ मे मिलकर काम करेंगे भारतीय पाटी के तथा मोदी जी से प्रभावित होकर गाम खरकटटा के दो उर्जावान युवा तोखराम दीवान तथा रूपसिंह वनवासी ने बीजेपी कि सदस्यता राधेश्याम राठिया के समक्ष ग्रहण किया इस बैठक में ग्रामीण मंडल के प्रभारी आदरणीय हरजीत सिंह भाटिया जी विरेंद सिंह जी चमरसाय जी देवानंद यादव जी प्रकाश चौहान जी हेमंत बंजारा जी देवेनद चौहान जी खेमानीधी जी अरूण यादव जी जय प्रताप महेश गुप्ता जी जयमल एक्का जी मुन्ना श्रीवास जी नरेश सिदार जी सुशील यादव जी शेखर जी मीरा पोर्ते जी भारती यादव जी पपपु जी जगजीवन जी नीधी संजय भगत जी अंकित अग्रवाल जी तथा बहुत अधिक कार्यकर्ता उपस्थित थे इस बीज विरेद सिंह जी कि विवादित टिप्पणी को सारे कार्यकर्ता के दारा नींदा किया गया ओर यह निर्णय लिया गया कि विरेनद सिंह जी के साथ ग्रामीण मंडल का कार्यकर्ता काम नहीं करेगा और न ही कभी कोई बैठक में उनको बुलायेगा

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment