
Desk khabar khuleaam raipur

जशपुर जिले के कुनकुरी क्षेत्र के दुलदुला के किसान रमेश मरावी अपनी डेढ़ साल की बिटिया भूमिका को लेकर आज मुख्यमंत्री जी से मिले। मुख्यमंत्री साय को रमेश मरावी ने अपनी परेशानी बताई कि जन्म से ही उनकी बच्ची के ब्रेन नर्व में दबाव की वजह से उसका विकास बाधित है। उसका शारीरिक मूवमेंट भी सीमित है और झटके भी आते हैं। बच्ची की तकलीफ देख संवेदनशील मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजधानी रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स में बच्ची के त्वरित इलाज की व्यवस्था के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। तुरंत मिली मदद के लिए भूमिका के माता पिता ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है।
