कार सवार से मारपीट करने वाले एएसआई को एसएसपी ने दी सजा

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20250501 125934

डेस्क खबर खुलेआम

गणेश भोय तमता पत्थलगॉव

30 अप्रैल 25 के शाम लगभग 06ः30 बजे थाना लोदाम से एएसआई मनोज भगत द्वारा NH-43 में वाहन चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान उनके द्वारा कार सवार एक व्यक्ति से मारपीट किये जाने का सूचना एवं वीडियो प्राप्त हुआ है। एएसआई मनोज भगत का यह कृत्य अशोभनीय है एवं पुलिस के कर्तव्य के विपरित है। एएसआई मनोज भगत के द्वारा मारपीट किये जाने की जाॅंच एसडीओपी जशपुर चंद्रशेखर परमा को सौंपा गया है, जाॅंच पश्चात् जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसके आधार पर कड़ी कार्यवाही की जावेगी।

IMG 20250501 WA0035

एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा जिले के सभी पुलिस अधि./कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी दिया गया है कि:- “वाहन चेकिंग के दौरान अपना व्यवहार सामान्य रखें, किसी से अभद्र व्यवहार करते पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जावेगी। चेकिंग के दौरान अगर कोई व्यक्ति अभद्र व्यवहार करता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करें, लेकिन अपने व्यवहार को मर्यादित रखें।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment