बीती रात हाथी ने एक व्यक्ति को पटक पटक कर दी हत्या

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
IMG 20240130 WA0260

जशपुर – जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बालाझर में सोमवार की साम 7.30 बजे लगभग बालाझर निवासी अघन साय (जरहू) उम्र 45 / पिता मोहनगांव के असडियो पारा से खेत के रास्ते से अपने घर जा रहा था तभी जंगल के तरफ से एक हाथी आया और अघन साय को पटक पटक कर मार डाला।और रात भर उसकी लास खेत में पड़ा हुआ था और सुबह जब गांव मेहमान आए एक वेक्ति सुबह 6 बजे खेत की ओर निकला तभी उसकी नज़र उस मृत व्यक्ति पर पड़ी। तभी उसने गांव वालों को उसकी सुचना दी और देखते ही देखते भारी मात्रा में लोग पहुंच गए और इसकी सुचना गांव की सरपंच को दी गई और वन विभाग के कर्मचारियों को फोन कर इसकी सूचना दी गई तभी कुछ देर बाद वन विभाग की कर्मचारि पहुंचे और मौके की जांच कीl लोगो ने बताया कि मृतक अघन साय के दो बच्चे हैं और उसकी मां पहले ही घर छोड़ कर चली गई थीं अब दोनो बच्चे के उपर से पिता का साथ भी छूट गया l यह हाथी पीछले एक सप्ताह से बालाझर जंगल में उत्पात मचा रहा है पीछले एक सप्ताह में दो घरों को भी तोड़ा।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment