वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर ध्वनि प्रदूषण को लेकर सड़कों में शोर मचा रहे मॉडिफाई साइलेंसर के साथ-साथ पुलिस टीम मॉडिफाई साइलेंसर बेचने वाले दुकानों पर भी दबिश दे रही है । आज दिनांक 25/01/2024 को थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा अपने स्टाफ के स्थानीय ऑटो पार्ट्स विक्रय करने वाले दुकानों को औचक चेक किया गया । जांच दौरान शिवम ऑटो पार्ट्स लैलूंगा के दुकान अंदर 02 मॉडिफाई साइलेंसर रखे हुए मिले । थाना प्रभारी द्वारा ऑटो पार्ट्स संचालक को कडे़ शब्दों में फटकार लगाये कि मॉडिफाई साइलेंसर बेचने पर पाबंदी होने की जानकारी के बावजूद मॉडिफाई साइलेंसर दुकान में रखा हुआ है । थाना प्रभारी द्वारा संचालक को नोटिस देकर इस्तगासा तैयार किया गया है जिसे शीघ्र न्यायालय पेश किया जावेगा । ज्ञात हो कि मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर वाहन चलाने अथवा बेचने वालों पर भारी जुर्माने का प्रावधान है । मॉडिफाई साइलेंसर पर आगे भी लगातार कार्यवाही जारी रहेगी ।
मॉडिफाई साइलेंसर बेचने वाले शिवम ऑटो पार्ट्स में लैलूंगा थाना प्रभारी ने दी दबिश
Khabar Khule Aam Desk
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।
Related Posts
Add A Comment