
डेस्क खबर खुलेआम
पत्थलगांव विकासखंड क्षेत्र ग्राम पंचायत तमता में शुक्रवार को केसला पाठ फाउंडेशन ( समूह ) द्वारा दुर्गा भवन में फीता काट कर एवं पूजा पाठ कर कार्यालय का शुभारंभ किया गया l जिसमें मुख्य अतिथि श्री भगत बंधु होता के शुभ हाथों से किया गया lकार्यालय शुभारभ के पश्चात् समूह के सभी सदस्यों द्धारा नंदे किराना स्टोर से राशन सामग्री जैसे चावल, दाल, आलू, मटर, तेल, हल्दी, मसाला, मिर्ची, एवं सेव बूंदी खरीदी किया गया l जिसमें तमता बरगोड़ा निवासी स्वर्गीय वितुल राउत का 10 दिन पूर्व आकस्मिक निधन हो गया था और उसके दशकर्म के मौके पर उसके घर जाकर आर्थिक सहायता प्रदान किया गया l केसला पाठ फाउंडेशन के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण यादव ने बताया कि स्वर्गीय वितुल यादव मिलन सार व्यक्ति थे और वे और उनके परिवार के लोग गांव के सभी सामाजिक कार्यों में समुचित भागीदारी निभाने का काम करते हैं और वह व्यक्ति ग़रीब होने के साथ साथ ईमानदार व्यक्ति था जिसको देखकर हमलोगों ने फैसला लिया और राशन सामग्री देकर आर्थिक मदद किया गया lसमूह के सदस्य शैलेष शर्मा ने बताया कि हम लोगों का यह संगठन किसी जरूरत मंद परिवार को मदद करने का उद्देश्य से ही बनाया गया है और इसी प्रकार यथा संभव सहयोग किया जाएगा lइस मौके पर ग्रामीण जेडी वैष्णव, सुभाष चंद मित्तल, रामविलास नेताम, प्रतीक वैष्णव, एवं केसला पाठ फाउंडेशन के सदस्य रोहित वैष्णव, गणेश यादव, सुरेष यादव, मनेश होता, गणेश यादव, अंकित नंदे, अरुण होता, शशि यादव, मनोज पाटकर, कुलदीप होता, राहुल अग्रवाल, लोक नाथ दास, समीर मिंज, विष्णु गुप्ता, खेत्रमोहन यादव, एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे